ग्रेटर नोएडा में चलने जा रही हाइड्रोजन बस अंदर से कैसी दिखती है?

31 October 2025

Credit: निष्ठा 

ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में जल्द ही प्रदूषण रहित हाइड्रोजन बसें चलेंगी. यह बसें पलूशन फ्री होंगी और सिर्फ पानी की भाप छोड़ेंगी.  

यह 3 साल का पायलट प्रोजेक्ट है और लेह-लद्दाख के बाद यमुना सिटी हाइड्रोजन बस चलाने वाला देश का दूसरा शहर बनेगा.

एनटीपीसी द्वारा चार हाइड्रोजन बसें तैयार की गई हैं. यह बसें एक बार में लगभग 600 किलोमीटर तक चल सकेंगी.

इन बसों में हाइड्रोजन फ्यूल सेल और हाइड्रोजन गैस सिलेंडर लगाए गए हैं जो इन्हें पूरी तरह पर्यावरण-फ्रेंडली बनाते हैं.

ये बसें पुराने रूट पर चलेंगी, लेकिन जेवर स्थित नोएडा एयरपोर्ट, सूरजपुर पुलिस मुख्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय से भी कनेक्ट की जाएंगी.

एनटीपीसी ने यमुना प्राधिकरण से संपर्क किया है और योजना है कि बसों को यूपीआरटीसी की बसों के साथ कोऑर्डिनेट किया जाए.

यह पायलट प्रोजेक्ट एक महीने में शुरू होने की संभावना है और अगर सफल रहा तो आगे बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी.