ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे थे.
Credit:भजन मार्ग/एक्स
इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर भजन मार्ग ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया गया है.
Credit:भजन मार्ग/एक्स
इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज, विराट कोहली की क्रिकेट में खराब प्रदर्शन को लेकर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.
Credit:भजन मार्ग/एक्स
प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि कोहली खेल के जरिए सेवा कर रहे हैं और इन्हें जो परमात्मा की तरफ से प्राप्त हुआ है उसमें वो शीर्ष पर हैं.
Credit:भजन मार्ग/एक्स
इसके बाद प्रेमानंद जी ने सफलता और असफलता के बारे में बात करते हुए कहा कि कई बार आपके अभ्यास में कमी नहीं होती, लेकिन प्रारब्ध उसमें जुड़े होते हैं.
Credit:भजन मार्ग/एक्स
प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि कोहली खेल के जरिए सेवा कर रहे हैं और इन्हें जो परमात्मा की तरफ से प्राप्त हुआ है उसमें वो शीर्ष पर हैं. इसके बाद प्रेमानंद जी ने सफलता और असफलता के बारे में बात करते हुए कहा कि कई बार आपके अभ्यास में कमी नहीं होती, लेकिन प्रारब्ध उसमें जुड़े होते हैं.
Credit:भजन मार्ग/एक्स
महाराज जी ने बताया कि 'अगर आपके साथ अशुभ प्रारब्ध ज्यादा जुड़ गया तो असफलता मिलती है, हालांकि आपके अभ्यास में कोई कमी नहीं है. ऐसे में आपके अभ्यास में कमी नहीं होने की वजह से भी आपको हार जनित रिजल्ट मिलते हैं.'
Credit:भजन मार्ग/एक्स
प्रेमानंद जी महाराज ने आगे कहा कि जब आपका अभ्यास पूर्ण है और प्रारब्ध भी पूर्ण है तो फिर आपको विजयी प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि अब ये अभ्यास में बहुत प्रवीण हैं, लेकिन इस बार प्रारब्ध है कि आपको दुख भोगना है तो अन्य लोगों के प्रभाव से आपको दुख मिलेगा क्योंकि वहां और भी खेल रहे हैं.
Credit:भजन मार्ग/एक्स
कोहली के असफलता के बारे में उन्होंने बताया कि इस दौरान आपको भगवान का चिंतन करते हुए धैर्य रखना पड़ेगा और ये कठिन है क्योंकि सफलता में कोई धैर्यपूर्वक मुस्कुरा कर निकल जाए ये बहुत बड़ी बात है.
Credit:भजन मार्ग/एक्स