विराट कोहली की असफलता पर क्या बात कह गए प्रेमानंद महाराज

10 Jan 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे.

Credit:भजन मार्ग/एक्स

कोहली और अनुष्का का प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और एक घंटे में ही लाखों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.

Credit:भजन मार्ग/एक्स

बता दें कि कोहली और अनुष्का इससे पहले भी प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंच चुके हैं और इस बार वे अपने बच्चों के साथ वृंदावन पहुंचे हैं.

Credit:भजन मार्ग/एक्स

कोहली जैसे ही प्रेमानंद महाराज के सामने पहुंचे तो उन्होंने भारतीय बल्लेबाज से पूछा, मन प्रसन्न है? इस पर कोहली ने सिर हिलाकर हां कहा और वह मुस्कुराते नजर आए.

Credit:भजन मार्ग/एक्स

इस दौरान महाराज जी ने विराट कोहली की क्रिकेट में मिल रही असफलता को लेकर बातचीत की है.

Credit:भजन मार्ग/एक्स

विराट से बात करते हुए महाराज जी ने कहा कि जीवन में सफलता और असफलता स्वाभाविक हैं, और असफलता के समय धैर्य रखना आवश्यक है.

Credit:भजन मार्ग/एक्स

महाराज जी ने बताया कि अभ्यास में कमी न होने पर भी प्रारब्ध (भाग्य) के कारण असफलता मिल सकती है. ऐसे समय में भगवान का चिंतन करते हुए धैर्यपूर्वक मुस्कुराना बड़ी बात होती है, और यह क्षमता भगवान प्रदान करते हैं.

Credit:भजन मार्ग/एक्स

महाराज जी ने यह भी कहा कि विराट कोहली का अपने खेल में समर्पण और अभ्यास ही उनकी साधना है. उन्होंने विराट को अपने अभ्यास को पुष्ट करने और बीच-बीच में भगवान का नाम स्मरण करने की सलाह दी, जिससे वे अपने लक्ष्य में उन्नति प्राप्त कर सकें.

Credit:भजन मार्ग/एक्स