हरियाली तीज पर पहने ऐसी ग्रीन साड़ियां, मिलेगी पति से खूब तारीफ

 7 Aug  2024

हरियाली तीज का त्योहार आज यानी 7 अगस्त को मनाया जा रहा है. यह त्योहार महिलाओं के लिए खास  महत्व रखता है.

Credit:अदिति/इंस्टा

इस दिन महिलाएं खास तौर पर श्रृंगार करती हैं और अपनी दोस्तों के साथ मिलकर झूला झूलती हैं और तरह-तरह के व्यंजन भी बनाती हैं.

Credit:प्रियंका/इंस्टा

इसके साथ ही महिलाएं आज के दिन ग्रीन साड़ी पहनती हैं. क्योंकि यह रह रंग अखंड सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

Credit:अनुष्का/इंस्टा

आज हम बॉलीवुड एक्ट्रेस के वॉर्डरुम से कुछ शानदार ग्रीन आउटफिट्स की तस्वीरें दिखाएंगे जिसे आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं.

Credit:अनुष्का/इंस्टा

अनुष्का शर्मा की साड़ियां हमेशा ही लड़कियों को आकर्षित करती हैं. ऐसे में आप भी तीज के मौके पर इस तरह की चंदेरी सिल्क साड़ी पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं.

Credit:अनुष्का/इंस्टा

अदिति राव हैदरी की ये ग्रीन साड़ी आज के दिन पहने के लिए बेस्ट है. इसके साथ  ही आप बालों में गजरा लगा सकती हैं और सिंपल मेकअप के साथ पति का दिल जीत सकती हैं.

Credit:अदिति/इंस्टा

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी अक्सर ट्रेडिशनल लुक्स में नजर आती हैं. इस तस्वीर में वह ग्रीन कलर की इंडो वेस्टर्न साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं, जिसे आप भी कैरी कर सकती हैं

Credit:प्रियंका/इंस्टा