वृंदावन पहुंचे विराट-अनुष्का, प्रेमानंद से बातचीत का वीडियो आया सामने

13 may 2025

भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपनी जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत आध्यात्मिक नगरी वृंदावन से की है.

Credit:भजन मार्ग/यूट्यूब

विराट अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे.  विराट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Credit:भजन मार्ग/यूट्यूब

इस वीडियो में विराट और अनुष्का प्रेमानंद जी महाराज के दरबार में बैठकर उनकी बातें सुनते नजर आ रहे हैं.

Credit:भजन मार्ग/यूट्यूब

इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने विराट और अनुष्का को नामजप और भगवत मार्ग पर चलने की सलाह दी है.

Credit:भजन मार्ग/यूट्यूब

 विराट जिन्होंने अपने बल्ले से क्रिकेट के मैदान पर अनगिनत रिकॉर्ड बनाए हैं. अब जीवन के इस पड़ाव पर शांति और आध्यात्मिकता की तलाश में हैं.

Credit:भजन मार्ग/यूट्यूब

बता दें कि इससे पहले भी विराट और अनुष्का वृंदावन जाते रहे हैं. उनका वीडियो भी अक्सर प्रेमानंद महाराज के साथ वायरल होता रहता है.

Credit:भजन मार्ग/यूट्यूब

फिलहाल यह वीडियो फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी सादगी और इस पवित्र यात्रा की तारीफ कर रहे हैं.

Credit:भजन मार्ग/यूट्यूब

विराट और अनुष्का की यह जोड़ी एक बार फिर साबित कर रही है कि चाहे क्रिकेट का मैदान हो या जीवन का सफर, वे हर कदम पर एक-दूसरे का साथ निभाते हैं.

Credit:भजन मार्ग/यूट्यूब