मां सरस्वती की कृपा पाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

14 feb 2024

वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा होती है.

Credit: यूपी तक

ऐसे में हम जानने की कोशिश करेंगें कि आज यानी वसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती की पूजा कैसे करें.

Credit: यूपी तक

वसंत पंचमी के दिन पीले या सफेद रंग का कपड़ा पहनना चाहिए.

Credit: यूपी तक

इसके बाद सुबह के समय पूर्व या उत्तर दिशा में चेहरा करके पूजा की शुरूआत करें.

Credit: यूपी तक

इस पूजा का सबसे सही समय सूर्योदय के बाद का ढाई घंटा और सूर्यास्त के बाद का ढाई घंटा सबसे उचित है.

Credit: यूपी तक

मां सरस्वती की पूजा करने के लिए सफेद चंदन और पीले फूल अर्पित करें.

Credit: यूपी तक

वहीं प्रसाद में मिश्री, दही और लावा समर्पित करें.चाहें तो मेवे की खीर में केसर मिलाकर खीर बनाकर भोग लगाएं.

Credit: यूपी तक

इसके बाद ओम ऐं सरस्वत्यै नम: का जाप करें.

Credit: यूपी तक

ऐसा करने के बाद माता से प्रार्थना करें कि वो आपको शुद्ध,निर्मल बुद्धि और ज्ञान दें.

Credit: यूपी तक