सोनी टीवी के मोस्ट अवेटेड शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 16 शुरू हो चुका है.
Credit: अमिताभ/इंस्टा
शो के होस्ट एक बार फिर से बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं.
Credit: अमिताभ/इंस्टा
शो का फॉर्मेट लगभग पहले जैसा ही है. बस एक नए ऑप्शन की एंट्री कराई गई है, जिसे 'दुगनास्त्र' नाम दिया गया है.
Credit: अमिताभ/इंस्टा
केबीसी सीजन 16 के पहले कंटेस्टेंट उत्कर्ष बक्शी बने हैं. उत्कर्ष इस शो में महाभारत से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे सके, जिसके चलते वह 25 लाख रुपये हार गए.
Credit: अमिताभ/इंस्टा
ऐसे में आइए उस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं जिसका उत्तर उत्कर्ष का पास नहीं था.
Credit: अमिताभ/इंस्टा
सवाल: किस देवता ने अम्बा को एक माला उपहार में दी थी और कहा था कि जो कोई भी इसे पहनेगा वह भीष्म को मार डालेगा?
Credit: अमिताभ/इंस्टा
ऑप्शन: भगवान शिव, भगवान कार्तिकेय, भगवान विष्णु, और भगवान वायु.
Credit: अमिताभ/इंस्टा
इस सवाल का जवाब देने के लिए उत्कर्ष ने दो लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. लेकिन इसके बावजूद भी वह सही जवाब नहीं दे सकें और 25 लाख रुपये की राशि हार गए.
Credit: अमिताभ/इंस्टा
इस सवाल का सही जवाब अमिताभ बच्चन ने ऑप्शन बी यानी कार्तिकेय को बताया. इसके साथ ही उन्होंने महाभारत से जुड़े इस किस्से का भी जिक्र किया.
Credit: अमिताभ/इंस्टा