UPSC टॉपर शक्ति दुबे की हैं एक जुड़वा बहन, क्या करती हैं वह?

26 September 2025

Credit: निष्ठा 

प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने यूपीएससी की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा पास कर टॉप रैंक हासिल की है. वे 2018 से इस परीक्षा की तैयारी कर रही थीं और यह उनका पांचवां और अंतिम प्रयास था.

शक्ति के साथ-साथ उनकी जुड़वां बहन प्रगति दुबे भी यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं. हालांकि इस बार उन्हें सफलता नहीं मिल सकी, लेकिन परिवार को उम्मीद है कि वे अगली बार जरूर सफल होंगी.  

शक्ति और प्रगति दोनों ने मिलकर तैयारी की. वे एक-दूसरे की सहयोगी और प्रेरणा रहीं. हालांकि किस्मत ने सिर्फ एक का साथ दिया, लेकिन प्रगति की मेहनत और समर्पण में कोई कमी नहीं रही.

शक्ति ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से B.Sc. और BHU से बायोकेमिस्ट्री में M.Sc. किया. उन्होंने कुछ समय दिल्ली में रहकर तैयारी की और कोविड के समय प्रयागराज लौटकर पढ़ाई जारी रखी.

शक्ति और प्रगति के पिता देवेंद्र दुबे उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं. वर्तमान में वे प्रयागराज में एडीसीपी ट्रैफिक कार्यालय में कार्यरत हैं. वे दोनों बेटियों की मेहनत पर गर्व करते हैं.

परिवार को जहां शक्ति की सफलता पर गर्व है, वहीं प्रगति की असफलता से हल्का दुःख भी है. पिता का कहना है कि दोनों बेटियों ने बराबर मेहनत की, लेकिन शायद अभी प्रगति का वक्त नहीं आया है.

उनके पिता के अनुसार प्रगति हार नहीं मानेंगी और आगे भी सिविल सेवा की तैयारी जारी रखेंगी. उनकी लगन और आत्मविश्वास देखकर परिवार को पूरा भरोसा है कि वे भी जल्द सफलता पाएंगी.