16 April 2024
संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं.
Credit:यूपी तक
इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है.
Credit:यूपी तक
वहीं दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान जबकि तीसरे स्थान पर डोनुरु अनन्या रेड्डी.
Credit:यूपी तक
बता दें कि आदित्य श्रीवास्तव यूपी के लखनऊ के रहने वाले हैं.
Credit:यूपी तक
बता दें कि आदित्य ने अपनी शुरुआती पढ़ाई लखनऊ से ही पूरी की.
Credit:यूपी तक
लखनऊ से 12वीं करने के बाद आदित्य ने आईआईटी कानपुर में एडमिशन लिया.
Credit:यूपी तक
IIT कानपुर से उन्होंने बीटेक और एमटेक की डिग्री हासिल की.
Credit:यूपी तक
बता दें कि आदित्य वर्तमान में IPS हैं और उनकी हैदराबाद में ट्रैनिंग चल रही है.
Credit:यूपी तक
इस बीच उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक वन हासिल कर लिया.
Credit:यूपी तक