नोएडा में यहां बनेगा 40 हजार दर्शक क्षमता वाला क्रिकेट स्टेडियम, IPL भी खेला जाएगा
उत्तर प्रदेश में नोएडा वासियों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, UPCA ने सेक्टर-150 में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की मंजूरी दे दी है.
बता दें कि इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों के अलावा IPL भी खेला जाएगा.
इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानक के हिसाब से सुविधाएं दी जाएंगी.
कानपुर, लखनऊ और वाराणसी के बाद नोएडा उत्तर प्रदेश का चौथा शहर होगा, जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बनेगी.
यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित चटर्जी ने बताया कि अगर जमीन मिली तो गाजियाबाद में भी एक ऐसा ही स्टेडियम बनाया जाएगा.
डेवलपर्स के अनुसार काम शुरू होने के तीन साल के अंदर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तैयार हो जाएगा.
इस स्टेडियम में 40 हजार लोगों के बैठने की सुविधा होगी. खेल क्षेत्र का क्षेत्रफल 137.6 मीटर होगा.
आपको बता दें कि यह स्टेडियम नोएडा एक्सप्रेसवे के पास बनाया जाएगा.(भाषा के इनपुट्स के साथ)
चॉल में रहने वाली आकांक्षा दुबे धीरे धीरे बना रही थीं 'भौकाल', पुराने साथी ने खोले कई राज