भीषण गर्मी में ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक कर्मियों के लिए अब मार्केट में AC हेलमेट आ चुका है.
Credit:यूपी तक
इसके इस्तेमाल से ट्रैफिक पुलिस अच्छे से अपनी ड्यूटी निभा सकेंगे.
Credit:यूपी तक
बता दें कि सीएम योगी ने एक कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक कर्मियों को AC हेलमेट भी पहनाया है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.
Credit:यूपी तक
इस AC हेलमेट को लगाने से ट्रैफिक कर्मियों को 8 घंटे तक गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म हवा मिलेगी.
Credit:यूपी तक
इस हेलमेट में जरूरत के हिसाब से टेंपरेचर को एडजस्ट करने की भी व्यवस्था है.
Credit:यूपी तक
इन हेलमेट्स में कूलिंग सिस्टम लगा हुआ है, जिससे पुलिसकर्मी लंबे समय तक आरामदायक स्थिति में काम कर सकेंगे.
Credit:यूपी तक
यह पहल पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए की गई है.
Credit:यूपी तक
बता दें कि इस हेलमेट की कीमत मार्केट में 12 से 16 हजार रुपये बताई जा रही है.
Credit:यूपी तक