बीते कुछ सालों से भारतीय छात्रों के लिए बांग्लादेश MBBS करने के लिए पहली पसंद सा बन गया है.
Credit:AI
बांग्लादेश में MBBS करने का निर्णय लेने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
Credit:AI
ऐसे में यूपी Tak आज आपको बांग्लादेश से MBBS करने की प्रक्रिया, फीस, रहने के खर्च, फायदे और आवश्यक योग्यता के बारे में विस्तार से जानकारी देगा.
Credit:AI
बांग्लादेश में MBBS करने के लिए भारतीय छात्रों को NEET (National Eligibility cum Entrance Test) में उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
Credit:AI
इसके अलावा बांग्लादेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा करें.
Credit:AI
फिर चयनित कॉलेज से एडमिशन लेटर प्राप्त करें और वीजा प्रक्रिया शुरू करें.
Credit:AI
बांग्लादेश में MBBS की पढ़ाई भारत की तुलना में सस्ती है.यहां मेडिकल कॉलेजों में MBBS की कुल फीस लगभग $30,000 से $40,000 (लगभग 22 से 30 लाख रुपये) के बीच होती है.
Credit:AI
रहने का खर्च: रहने का खर्च लगभग $150 से $300 प्रति माह (लगभग 11,000 से 22,000 रुपये) होता है.
Credit:AI
खाना: खाने का खर्च लगभग $100 से $150 प्रति माह (लगभग 7,500 से 11,000 रुपये) होता है.
Credit:AI