फेशियल हेयर को लेकर ट्रोल हुईं थीं UP बोर्ड की टॉपर प्राची का नया लुक आया सामने

29may 2024

यूपी के सीतापुर जिले की रहने वालीं प्राची निगम ने 10वीं की यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप करते हुए एक मिसाल पेश की है.

Credit:यूपी तक

बता दें कि प्राची ने 98.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. उन्हें 600 में से 591 नंबर प्राप्त हुए हैं.

Credit:यूपी तक

मालूम हो कि रिजल्ट आने के बाद प्राची की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं.

Credit:यूपी तक

इसके बाद प्राची फेशियल हेयर को लेकर काफी ट्रोल भी हुईं. वहीं अब प्राची का एक नया लुक सामने आया है.

Credit:यूपी तक

दरअसल, इंफ्लुएंसर अनीश भगत ने हाल ही में प्राची निगम के साथ एक वीडियो शेयर किया है.

Credit:यूपी तक

वीडियो में अनीश, प्राची निगम के महमूदाबाद स्थित उनके घर जाते हैं और उन्हें एकदम अनोखे अंदाज में मेकओवर देते हैं.

Credit:यूपी तक

वीडियो में आगे देखा जा सकता है प्राची आंखों में मस्कारा लगाती हैं, परफ्यूम लगाती हैं और बालों को बनाती हैं.

Credit:यूपी तक

लेकिन अगले ही पल ट्विस्ट आता है, जब पता चलता है कि दरअसल प्राची का कोई मेकओवर नहीं हुआ.

Credit:यूपी तक

वीडियो के अंत में  प्राची कहती हैं कि, 'प्रिय महिलाओं, कभी भी ऐसी चीज को ठीक करने का प्रयास न करें, जो कभी टूटी ही न हो.'

Credit:यूपी तक

प्राची निगम का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Credit:यूपी तक