दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की 10 अनदेखी तस्वीरें

17 October 2025

Credit: निष्ठा 

मालती चाहर ने हाल ही में बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है, जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई है.

इसी बीच उनकी ग्लैमरस और स्टाइलिश तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उनको काफी पसंद भी कर रहे हैं.

आपको बता दें कि मालती चाहर एक्ट्रेस, राइटर, डायरेक्टर के साथ-साथ मॉडल, कंटेंट क्रिएटर और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं.

मालती भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं और एक स्पोर्ट्स लविंग परिवार से ताल्लुक रखती हैं.

मालती का जन्म 15 नवंबर 1990 को आगरा में हुआ था और उन्होंने ब्यूटी कॉन्टेस्ट के जरिए अपनी पहचान बनाई है.

वे फेमिना मिस इंडिया 2014 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं और उन्हें मिस फोटोजेनिक का खिताब भी मिला है..

बॉलीवुड में उनका डेब्यू 2018 में अनिल शर्मा की फिल्म 'जीनियस' से हुआ था, जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. इसके बाद साल 2022 में उन्होंने अरविंद पांडे की फिल्म 'इश्क पश्मीना' में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया.

एक्टिंग के अलावा मालती ने कई शॉर्ट फिल्में प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी की हैं, जो उनकी मल्टीटैलेंटेड प्रतिभा को दर्शाती हैं.

सोशल मीडिया पर मालती चाहर काफी सक्रिय हैं और उनके इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.