खेसारी लाल की पत्नी चंदा देवी की 6 अनदेखी तस्वीरें

16 October 2025

Credit: निष्ठा 

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने छपरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से बीजेपी ने छोटी कुमारी को टिकट दिया है.

खेसारी लाल ने अपने संघर्ष के दिनों में चंदा देवी से शादी की थी. वे हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं और खेसारी अक्सर सार्वजनिक मंचों पर उनकी तारीफ करते हैं.

चंदा देवी एक हाउसवाइफ हैं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. वह अपने बच्चों और परिवार की देखभाल करती हैं और मीडिया से दूरी बनाए रखती हैं.

खेसारी लाल ने कहा था कि वह चाहते हैं कि उनकी पत्नी चुनाव लड़ें, लेकिन चंदा देवी खुद को इसके लिए तैयार नहीं मान रही थीं क्योंकि वह दो बच्चों की मां हैं और घर छोड़कर बाहर निकलना उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता था.

खेसारी ने साफ कहा था कि अगर चंदा देवी चुनाव लड़ने के लिए तैयार होती हैं, तो वह खुद उनके लिए प्रचार करेंगे और उन्हें पूरा सपोर्ट देंगे.

चंदा देवी ने आखिरकार चुनाव लड़ने के लिए सहमति दे दी है और आरजेडी ने उन्हें आधिकारिक रूप से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि वे राजनीतिक मैदान में क्या कमाल दिखाती हैं.