ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार का बड़ा महत्व है, और इस दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है.
credit:AI
आज के दिन ज्येष्ठ माह का आखिरी मंगलवार है जिसे बुढ़वा मंगल भी कहते हैं.
credit:AI
मान्यता के अनुसार राम जी आज के दिन ही हनुमान जी से मिले थे इसलिए इसे बड़ा मंगलवार कहते हैं.
credit:AI
ज्योतिषों की मानें तो आज के दिन कुछ उपाय करने से हनुमान जी की कृपा बनी रहती है.
credit:AI
आज के दिन शाम को तुलसी की माला से जाप करें जिससे हर काम में सफलता प्राप्त होगी.
credit:AI
ऐसे मे बड़े मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, या बजरंग बाढ़ पढ़ें जिससे नाकारात्मक ऊर्जा दूर होगी.
credit:AI
बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को सिंदूर और लड्डू चढ़ाएं और साथ ही घी का दीपक जलाएं.
credit:AI