जेल में बंद आप नेता संजय सिंह की बेटी इशिता का ये वीडियो हो रहा खूब वायरल

31 jan 2024

आम आदमी पार्टी (आप)के सांसद संजय सिंह की बेटी इशिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Credit:इशिता/इंस्टा

बता दें कि संजय सिंह की बेटी का नाम इशिता है, जो बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी हैं.

Credit:इशिता/इंस्टा

वहीं इसके अलावा इशिता की दिलचस्पी राजनीति में भी है.

Credit:इशिता/इंस्टा

वायरल वीडियो में इशिता अपने पिता द्वारा लिखे एक संदेश को पढ़ती नजर आ रही हैं.

Credit:इशिता/इंस्टा

लेटर पढ़ते हुए इशिता कहती हैं-अंदर से एक संदेश आया है, जो आप लोगों तक पहुंचानी है.

Credit:इशिता/इंस्टा

आप लोगों के साथ की बहुत जरुरत है, क्योंकि आप जानते हैं कि गलत हो रहा है.

Credit:इशिता/इंस्टा

उन्होंने आप सबके लिए कहा है कि मेरे परिवार को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

Credit:इशिता/इंस्टा

किसी की दवाई, पढ़ाई नहीं रुकनी चाहिए और गरीबों को कंबल मिलना चाहिए.

Credit:इशिता/इंस्टा

आगे इशिता कहती हैं कि यह कार्यक्रम हर साल दिसंबर में होता था लेकिन इस बार नहीं किया गया.

Credit:इशिता/इंस्टा

लेटर पढ़ते हुए इशिता कहती हैं कि 'पापा देश के तानाशाहों से लड़ रहे हैं और हर तानाशाह डरपोक और कायर होता है.'

Credit:इशिता/इंस्टा

बता दें कि फिलहाल संजय सिंह कथित शराब घोटाले में कई महीने से जेल में बंद है.

Credit:इशिता/इंस्टा