जन्म से पहले ही हो गई थी राजा भैया को लेकर ये भविष्यवाणी, जान चौंक जाएंगे

9 July 2024

भदरी रियासत के प्रमुख और यूपी के बाहुबली राजा भैया को भला कौन नहीं जानता? वह हर दिन चर्चाओं में रहते हैं.

Credit: यूपी तक

राजा भैया की जिंदगी से जुड़ी हर बात पर लोगों की खास दिलचस्पी रहती है और वह सुर्खियां भी बनती हैं.

Credit: यूपी तक

इसी बीच आज हम भदरी रियासत और यूपी की राजनीति के दिग्गज के बारे में ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसे सुन आप भी चौंक जाएंगे.

Credit: यूपी तक

दरअसल राजा भैया के जन्म से पहले ही उनके जन्म की भविष्यवाणी हो गई थी और वह सच भी साबित हुई थी.

Credit: यूपी तक

प्रसिद्ध देवराहा बाबा ने राजा भैया के माता-पिता को बता दिया था कि उनकी रियासत में लड़के का जन्म होने वाला है.

Credit: यूपी तक

देवराहा बाबा ने ही राजा भैया के जन्म के बाद उनका नाम रघुराज प्रताप सिंह रखा था.

Credit: यूपी तक

बता दें कि राजा भैया आज भी देवराहा बाबा को काफी मानते हैं और अपने हर बड़े कदम पर उन्हें याद करते हैं.

Credit: यूपी तक