2 Aug 2025
उत्तर प्रदेश का आगरा शहर भारत समेत पूरी दुनिया में प्रेम की नगरी के रूप में जाना जाता है.
आगरा की विश्व प्रसिद्ध इमारत ताजमहल की खूबसूरती को जो भी एक बार देखता है वो भी यही कहता है 'वाह ताज.'
ताजमहल की खूबसूरती और उसके आसपास का शांत माहौल आपके ट्रिप को खास बना देगा.
अगर आप भी आगरा में स्थित ताजमहल का दीदार करने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले जान लीजिए वहां जानें की बेस्ट टाइमिंग क्या है?
वैसे तो आप ताजमहल घूमने कभी भी जा सकते हैं. मगर अगर आपको हर पल का आनंद लेना है, तो मौसम और अपने मिजाज के हिसाब से ट्रिप को जरूर प्लान करना चाहिए.
बता दें कि ताजमहल घूमने का बेस्ट टाइम अगस्त से अक्टूबर का माना जाता है. मॉनसून के दिनों में ताजमहल की खूबसूरती और अधिक बढ़ जाती है.
वहीं इसके अलावा नवंबर और मार्च के दौरान का समय भी सबसे बेहतरीन माना जाता है. ऐसे में आप इस दौरान भी आप यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं.