लक्ष्मी नारायण से यूं बने नीब करोरी बाबा, विश्व प्रसिद्ध संत का यूपी से है खास कनेक्शन

Arrow

फोटो:  नीब करोरी ऑफिशियल/ इंस्टा

नीब करोरी बाबा एक चमत्कारी संत थे, उनके भक्त उन्हें भगवान हनुमान का अवतार तक बताते हैं.

Arrow

फोटो नीब करोरी ऑफिशियल/ इंस्टा

आज हम आपसे नीब करोरी बाबा से जुड़ी कुछ अहम जानकारी साझा करेंगे.

Arrow

फोटो: नीब करोरी ऑफिशियल/ इंस्टा

नीब करोरी बाबा का जन्म यूपी के फिरोजाबाद जिले के अकबरपुर गांव में एक ब्राह्मण जमींदार (जमींदार) परिवार में हुआ था.

Arrow

फोटो: नीब करोरी ऑफिशियल/ इंस्टा

पिता दुर्गा प्रसाद शर्मा ने उनका नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा रखा था.

Arrow

फोटो: नीब करोरी ऑफिशियल/ इंस्टा

11  वर्ष की उम्र में उनका शादी करा दी गई. विवाह के तुरंत बाद नीब करोरी बाबा  घर छोड़कर गुजरात चले गए.

Arrow

फोटो: नीब करोरी ऑफिशियल/ इंस्टा

लगभग 10-15 वर्षों के बाद उनके पिता को किसी ने बताया कि उन्होंने नीब करोरी गांव में एक साधु को देखा है जो उनके पुत्र की हमशक्ल है.

Arrow

फोटो: नीब करोरी ऑफिशियल/ इंस्टा

इसके बाद नीब करोरी बाबा के पिता उनके पास पहुंचे और उन्होंने उन्हें घर लौटने का आदेश दिया.

Arrow

फोटो: नीब करोरी ऑफिशियल/ इंस्टा

फिर बाबा ने अलग-अलग प्रकार के जीवन (गृहस्थ और संत) की शुरुआत थी.

Arrow

फोटो:  नीब करोरी ऑफिशियल/ इंस्टा

उनके परिवार में एक गृहस्थ के रूप में उनके दो बेटे और एक बेटी हुई.

Arrow

फोटो: नीब करोरी ऑफिशियल/ इंस्टा

उल्लेखनीय है कि नीब करोरी नाम स्वयं महाराजजी ने धारण किया था. नीब का अर्थ है नींव और करोरी (हिंदी में- करारी) का अर्थ है मजबूत.

Arrow

नीम करोली बाबा के भक्तों में एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्क और हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स का नाम लिया जाता है.

Arrow

फोटो: नीब करोरी ऑफिशियल/ इंस्टा

वहीं, मार्क जुकरबर्ग ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात करते हुए इस बात का जिक्र किया था कि वह बाबा नीब करोरी के बहुत बढ़े भक्त हैं.

Arrow

फोटो: नीब करोरी ऑफिशियल/ इंस्टा

बाबा ने अपने शरीर का त्याग 11 सितंबर 1973 को वृंदावन में किया था.

Arrow

बायोमेट्रिक लॉक वाली वैन लेकर अतीक अहमद को लाने फिर गुजरात पहुंची UP पुलिस, देखिए

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें