बिल्ली की पॉटी से बनती है ये कॉफी!

3 sep 2024

दुनिया की सबसे महंगी और अनोखी कॉफी में से एक, कोपी लुवाक (Kopi Luwak) के बारे में आपने शायद सुना होगा.

Credit:AI

लेकिन यह जानकर हैरानी होगी कि यह कॉफी बिल्ली की पॉटी से बनाई जाती है.

Credit:AI

असल में यह कॉफी सिवेट (Civet) नामक एक विशेष प्रकार की बिल्ली द्वारा की जाने वाली प्रक्रिया से बनती है, जिसे सिवेट कैट कॉफी भी कहा जाता है.

Credit:AI

सिवेट कैट कॉफी बनाने की प्रक्रिया बेहद अनोखी है. सिवेट बिल्लियां कॉफी के पके हुए चेरी फल खाती हैं, और फिर बाद ये बीज (कॉफी बीन्स) उनकी पॉटी के साथ बाहर निकलते हैं.

Credit:AI

इन बीन्स को फिर साफ करके, सुखाया और प्रोसेस किया जाता है. यह माना जाता है कि इस प्रक्रिया के दौरान कॉफी बीन्स का स्वाद और गुणवत्ता बदल जाती है, जो इसे दुनिया की सबसे अनोखी और महंगी कॉफी बनाती है.

Credit:AI

इसे कॉफी के शौकीनों के बीच बहुत पसंद किया जाता है. अगर आप भी अनोखी कॉफी का स्वाद चखना चाहते हैं, तो कोपी लुवाक को जरूर ट्राई करें.

Credit:AI