शादी के कपड़े से लेकर लेदर शूज के लिए बेस्ट हैं कानपुर के ये बाजार

7 April 2024

कानपुर जैसे छोटे शहरों में अक्सर शॉपिंग करने में मुश्किल होती है क्योंकि यहां ऑप्शन कम होते हैं.

Credit:AI

ऐसे में आज हम आपको कानपुर के ऐसे फेमस मार्केट के बारे में बताएंगे, जो शॉपिंग के लिए बेस्ट माने जाते हैं.

Credit:AI

प्रेम नगर बाजार- कानपुर का यह सबसे प्रसिद्ध बाजार है. यह मार्केट सस्ते सामान, कपड़े, गहने और बहुत कुछ बेचने वाली दुकानों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए जाना जाता है.

Credit:AI

परेड बाजार- अगर आप शादी के लिए शॉपिंग करना चाहते हैं तो कानपुर के परेड मार्केट को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Credit:AI

यहां थोक और फुटकर में 10 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक बहुत अच्‍छे कपड़े घर ले जा सकते हैं.

Credit:AI

कर्नलगंज और बेकनगंज बाजार- अगर आपको कुछ अलग तरह के सलवार सूट और पैंट शर्ट खरीदनी हैं, तो ​इसके लिए कर्नलगंज और बेकनगंज बाजार दोनों बहुत पॉपुलर हैं.

Credit:AI

सीसामऊ बाजार- वहीं अगर आप क्रॉकरी, बर्तन, मसाले, किचन का सामान जैसी चीजों को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप कानपुर के सीसामऊ मार्केट जा सकते हैं.

Credit:AI

इसके साथ ही यहां चिकन के कपड़े, कुर्ते पायजामे और एंब्रॉयडरी वाली पोशाक भी यहां खूब फेमस है.

Credit:AI

लेदर बाजार- कानपुर के दक्षिण में केशव नगर में स्थित लेदर बाजार अपने आप में खास है. इस मार्केट में हर वैरायटी, कलर और साइज के जूते सस्ते दाम पर आपको मिल जाएंगे.

Credit:AI