ताजमहल को लेकर फिजाओं में तैरते हैं ये 5 मिथक

21 feb 2024

आगरा का ताजमहल दुनिया की सबसे रोमेंटिक इमारतों में से एक है.

Credit: up tourism

सफेद संगमरमर के मकबरे ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था.

Credit: up tourism

दुनिया के 7 अजूबों में से एक ताजमहल को जो भी देखता है, वह उसे देखता ही रह जाता है.

Credit: up tourism

ताजमहल का दीदार करने हर साल देश और दुनिया से लाखों सैलानी आते हैं.

Credit: up tourism

ऐसे में ताजमहल को लेकर कुछ मिथक हैं, जिनकी समय-समय पर चर्चा होती है. आइए आपको उनमें से लुक बताते हैं.

Credit: up tourism

इनमें शाहजहां की ताजमहल की यमुना नदी के दूसरे किनारे पर काला ताज बनाने की योजना भी शामिल है.

Credit: up tourism

कहा ये भी जाता है कि वास्तव में ताजमहल को एक यूरोपीय वास्तुकार ने बनाया था.

Credit: up tourism

कुछ पश्चिमी स्कॉलर ये भी मानते हैं कि स्मारक किसी महिला के लिए नहीं बनाया गया होगा क्योंकि भारतीय मुस्लिम समाज में महिलाओं का दर्जा कमतर था. 

Credit: up tourism

हालांकि इस तर्क में भारत में अन्य महिलाओं के लिए बनाए गए स्मारकों को नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है.

Credit: up tourism

एक मिथक यह भी है कि ताजमहल वास्तव में एक भगवान शिव को समर्पित हिंदू मंदिर था जिसका नाम तेजो महालय था.

Credit: up tourism

वहीं, कहा यह भी कहा जाता है कि ताजमहल के बन जाने के बाद आर्किटेक्ट को मरवा दिया था और कारीगरों के हाथ काट दिए थे.

Credit: up tourism