भारत के टॉप 10 लॉ कॉलेजों में यूपी के 2 कॉलेज भी हैं शामिल

27 June 2024

लॉ कॉलेज में पढ़ने का सपना कई छात्रों के लिए करियर की एक महत्वपूर्ण दिशा होती है.

credit:AI

इस बीच साल 2024 के लिए इंडिया टुडे ने देश के टॉप लॉ कॉलेजों की सूची जारी कर दी है. आपको बता दें कि इन टॉप-10 लॉ कॉलेजों में यूपी के 2 कॉलेज भी शामिल हैं.

credit:AI

पहले रैंक पर बेंगलुरु की नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी आती है.

credit:AI

दूसरे रैंक पर पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय विधि विज्ञान विश्वविद्यालय कोलकाता को  रखा गया है.

credit:AI

बता दें कि गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ,गांधीनगर को तीसरे नंबर की रैंक दी गई है.

credit:AI

भोपाल  में स्थित राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय रैंक 4 पर आती  है.

credit:AI

इसके साथ ही रायपुर के हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय को पांचवे नंबर की रैंकिंग दी गई है.

credit:AI

बता दें कि पुणे में स्थित  सिम्बायोसिस लॉ स्कूल को रैंक 6 पर राखी गई है.

credit:AI

इसके साथ ही राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ओडिशा, कटक को सातवें नंबर पर रैंक किया गया है.

credit:AI

बता दें कि डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ को आठवीं नंबर के  रैंक पर रखा गया है .

credit:AI

कोच्चि के नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज को नौवें रैंक पर रखा गया है.

credit:AI

आखिरी  यानी दसवें  रैंक पर ग्रेटर नोएडा के लॉयड लॉ कॉलेज को रखा गया है.

credit:AI