यूपी के इस क्रिकेटर की पत्नी ने शेयर की अपनी पुरानी तस्वीर, पहचानें इनमें कौन?

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

हसीन जहां अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट भी अक्सर शेयर करती रहती हैं.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

हाल ही में उन्होंने अपनी एक बचपन की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

इस तस्वीर में वह बचपन के दोस्तों के साथ बैठी नजर आ रही हैं.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

तस्वीर में कैप्शन भी दिया गया है, 'बचपन के वो दिन...क्या आप मुझे पहचान सकते हैं?'

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

बता दें कि इस तस्वीर में हसीन जहां को पहचान पाना बहुत ही मुश्किल है.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

ऐसे में अगर आप भी उन्हें पहचान पाने से चूक रहे हैं तो बता दें कि हसीन जहां सफेद सूट में नजर आ रही हैं.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

बता दें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां की मुलाकात स्टेडियम में मैच के दौरान हुई थी.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

उस दौरान हसीन जहां कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से चीयरलीडर थीं.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

वहीं इस दौरान हुई मुलाकात के बाद दोनों के मिलने मिलाने का सिलसिला आगे बढ़ा.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

इसके कुछ साल बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली थी. हालांकि विवाद के कारण अब दोनों अलग-अलग रहते हैं.  

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी यूपी के अमरोहा जिले के रहने वाले हैं.

Arrow

बिकनी ही नहीं ट्रेडिशनल आउटफिट में भी ग्लैमरस दिखती हैं दिशा पाटनी, देखें टॉप तस्वीरें

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें