ताजमहल के बंद पड़े 22 कमरों का अनसुना राज!

5 sep 2024

ताजमहल दुनिया के 7 अजूबों में से एक है.

Credit: UP Tourism

मगर क्या आप जानते हैं कि इस खूबसूरत मकबरे के पीछे कई राज भी छिपे हैं.

Credit: UP Tourism

बता दें कि ताजमहल में 22 कमरे ऐसे हैं जो आज भी बंद हैं.

Credit: UP Tourism

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये 22 कमरे ताजमहल में मुख्य मकबरे के नीचे हैं.

Credit: UP Tourism

ये कमरे मुगल काल से ही बंद हैं.आखिरी बार इन कमरों को 1934 में खोला गया था.

Credit: UP Tourism

कहा जाता है कि ये कमरे मार्बल के बने हैं और तहखाने का हिस्सा हैं. तहखाने में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ती है, तो वो कैल्शियम कार्बोनेट में बदल सकती है.

Credit: UP Tourism

कार्बन डाइऑक्साइड मार्बल को पाउडर में बदल देता है. अगर ऐसा तहखाने में होता है तो इससे ताजमहल को नुकसान पहुंच सकता है.

Credit: UP Tourism

ऐसे में ताजमहल को कोई नुकसान न पहुंचे इसके लिए ही इन 22 कमरों को बंद रखा गया है.

Credit: UP Tourism