25 मई को हुआ था शहजादे सलीम और मेहरून्निसा का निकाह, इनकी जादुई कहानी जानिए

मुगलों के सबसे चर्चित सम्राटों में शुमार जहांगीर को लेकर कई किस्से मशहूर हैं.

Credit:AI

इतिहास में इस बात का जिक्र है कि मुगल बादशाह अकबर के यहां बड़ी मन्नतों के बाद सलीम के रूप में पहली संतान हुई.

Credit:AI

पार्वती शर्मा द्वारा जहांगीर पर लिखी एक किताब 'एन इंटिमेट पोर्ट्रेट ऑफ़ अ ग्रेट मुग़ल : जहाँगीर' के अनुसार अकबर के पास दुनिया की हर चीज मौजूद थी बस, उनके औलाद नहीं थी.

Credit:AI

वह औलाद की आस लेकर सलीम चिश्ती के पास जाने लगे और एक दिन उनसे पूछा कि उनके कितने बेटे होंगे.

Credit:AI

सलीम चिश्ती ने कहा,‘ख़ुदा तुमको तीन बेटे देगा’ कुछ अर्से बाद पैदा हुए बेटे का नाम अकबर ने सलीम चिश्ती के नाम पर सलीम ही रखा.

Credit:AI

सलीम चिश्ती और जहांगीर के बारे में किताब में एक दिलचस्प घटना का जिक्र है.

Credit:AI

किताब के अनुसार एक बार सलीम चिश्ती ने कहा था कि जब शहज़ादा सलीम किसी चीज़ को पहली बार याद कर, उसे दोहराएंगे, उसी दिन सलीम चिश्ती इस दुनिया से कूच कर जाएंगे.

Credit:AI

एक दिन नन्हे सलीम ने किसी की कही हुई दो पंक्तियां दोहरा दीं और शेख़ सलीम चिश्ती की तबियत ख़राब होने लगी और कुछ वक्त के बाद उनका इंतकाल हो गया.

Credit:AI