चेन्नई के फोर्ट सेंट जॉर्ज संग्रहालय में 12 फीट लंबा और 8 फीट चौड़ा झंडा उन पहले झंडों में से एक है, जिसे 15 अगस्त 1947 को फहराया गया था.
Credit: यूपी तक
यह झंडा उस संघर्ष का प्रमाण है, जो भारतीयों ने स्वतंत्रता हासिल करने के लिए किया था.
Credit: AI
शुद्ध रेशम (सिल्क) से बना है यह झंडा लगभग 3.50 मीटर लंबा और 2.40 मीटर चौड़ा है.
Credit: AI
इस झंडे को 15 अगस्त 1947 को सुबह 5.30 बजे फोर्ट सेंट जॉर्ज में झंडा फहराया गया था.
Credit: यूपी तक
फोर्ट सेंट जॉर्ज संग्रहालय में भारतीय स्वतंत्रता गैलरी तिरंगे के विकास और उसके पीछे की कहानियों को भी प्रदर्शित करती है.
Credit: यूपी तक
गौरतलब है कि फोर्ट सेंट जॉर्ज संग्रहालय को 31 जनवरी 1948 को जनता के लिए खोला गया था
Credit: PIB