आ गई मॉनसून की कंफर्म डेट, इस तारीख को यूपी में होगी बारिश

24 June 2024

बारिश को लेकर उत्तर प्रदेश के लोगों का इंतजार अब खत्म हो रहा है. पिछले कुछ दिनों से यूपी के मौसम ने करवट ली है. इस करवट को प्री-मॉनसून गतिविधियों के तौर पर भी देखा जा रहा है.

credit:AI

यूपी के कई इलाकों में बारिश पड़ी है और आसमान में बादल छाए हुए हैं. इसी बीच अब मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर अच्छी खबर दे दी है.

credit:AI

मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून यूपी के पूर्वी-दक्षिणी सीमा सोनभद्र के काफी करीब पहुंच गया है. ऐसे में आने वाले 2 से 3 दिन में मॉनसून उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता है.

credit:AI

IMD ने बताया है कि मॉनसून के दौरान यूपी के ज्यादातर हिस्सों में आसमान बादलों से ही घिरा रहेगा.

credit:AI

इसके साथ ही मॉनसून का सीधा असर गर्मी पर पड़ेगा और हीट वेव से यूपी के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

credit:AI

जानकारी के मुताबिक यूपी में  26 जून तक मॉनसून दस्तक दे सकता है.

credit:AI