यूपी के स्कूलों में बढ़ा दी गईं गर्मी की छुट्टियां, जानें कब खुलेगा स्कूल?

14 June 2024

उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से बड़ा फैसला लिया गया है.

credit:AI

दरअसल यूपी में तेज गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जूक तक के लिए बढ़ाई गई हैं.

credit:AI

वहीं, बच्चों के लिए स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे.

credit:AI

इससे पहले स्कूलों को 18 जून को ही खोला जाना था.

credit:AI

गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी.

credit:AI

बात करें मौसम की तो आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

credit:AI

हालांकि 19 से 20 जून को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

credit:AI

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में 20 जून के बाद खासकर पूर्वी यूपी में साउथ वेस्ट मॉनसून की एंट्री होगी.

credit:AI