आज के डिजिटल युग में टेक्नोलॉजी से जुड़े प्रोफेशन तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और युवाओं के लिए बेहतरीन करियर विकल्प बनते जा रहे हैं.
Picture Credit: AI
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में न केवल स्किल की मांग तेजी से बढ़ रही है, बल्कि इन प्रोफेशन में सैलरी भी काफी आकर्षक है.
Picture Credit: AI
AI इंजीनियर : AI इंजीनियर मशीनों को सोचने-समझने योग्य बनाते हैं. Python, ML और Deep Learning की जानकारी जरूरी है. शुरुआती वेतन ₹10–30 लाख/वर्ष तक हो सकता है.
Picture Credit: AI
डेटा साइंटिस्ट: डेटा साइंटिस्ट बड़े डेटा से इनसाइट्स निकालते हैं जो कंपनियों के लिए फायदेमंद होते हैं. Python, R, और SQL स्किल्स ज़रूरी हैं. कमाई ₹8–25 लाख/वर्ष तक होती है.
Picture Credit: AI
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट: ये प्रोफेशनल्स सिस्टम को साइबर अटैक से बचाते हैं. Ethical Hacking और नेटवर्क सिक्योरिटी का ज्ञान जरूरी है. कमाई ₹6–20 लाख/वर्ष तक हो सकती है.
Picture Credit: AI
क्लाउड कंप्यूटिंग एक्सपर्ट: क्लाउड एक्सपर्ट डेटा को ऑनलाइन सर्वर पर सुरक्षित और सुचारू रूप से मैनेज करते हैं. AWS, Azure स्किल्स ज़रूरी हैं. इनकी इनकम ₹8–22 लाख/वर्ष तक होती है.
Picture Credit: AI
सॉफ्टवेयर डेवलपर / इंजीनियर: सॉफ्टवेयर डेवलपर्स ऐप्स और सॉफ्टवेयर बनाते हैं. Java, Python जैसे लैंग्वेज का ज्ञान जरूरी है. शुरुआती पैकेज ₹6–30 लाख/वर्ष तक जा सकता है.
Picture Credit: AI
डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट: ये एक्सपर्ट ऑनलाइन माध्यम से ब्रांड को प्रमोट करते हैं. SEO, Google Ads और Social Media स्किल्स जरूरी हैं. कमाई ₹3–15 लाख/वर्ष तक हो सकती है.
Picture Credit: AI
ब्लॉकचेन डेवलपर: ब्लॉकचेन डेवलपर्स क्रिप्टोकरेंसी और स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स बनाते हैं. Solidity और Web3 जैसी टेक्नोलॉजी की जरूरत होती है. सैलरी ₹8–30 लाख/वर्ष तक हो सकती है.
Picture Credit: AI
मशीन लर्निंग इंजीनियर: ये प्रोफेशनल्स डेटा से सीखने वाले एल्गोरिद्म बनाते हैं. Python और Deep Learning का नॉलेज जरूरी है. वेतन ₹10–35 लाख/वर्ष तक पहुंच सकता है.
Picture Credit: AI