स्टूडेंट्स जान लें, 12वी के बाद सबसे ज़्यादा कमाई वाले ये करियर ऑप्शंस 

17 May 2025

आज के डिजिटल युग में टेक्नोलॉजी से जुड़े प्रोफेशन तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और युवाओं के लिए बेहतरीन करियर विकल्प बनते जा रहे हैं.

Picture Credit: AI

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में न केवल स्किल की मांग तेजी से बढ़ रही है, बल्कि इन प्रोफेशन में सैलरी भी काफी आकर्षक है.

Picture Credit: AI

AI इंजीनियर : AI इंजीनियर मशीनों को सोचने-समझने योग्य बनाते हैं. Python, ML और Deep Learning की जानकारी जरूरी है. शुरुआती वेतन ₹10–30 लाख/वर्ष तक हो सकता है.

Picture Credit: AI

डेटा साइंटिस्ट: डेटा साइंटिस्ट बड़े डेटा से इनसाइट्स निकालते हैं जो कंपनियों के लिए फायदेमंद होते हैं. Python, R, और SQL स्किल्स ज़रूरी हैं. कमाई ₹8–25 लाख/वर्ष तक होती है.

Picture Credit: AI

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट: ये प्रोफेशनल्स सिस्टम को साइबर अटैक से बचाते हैं. Ethical Hacking और नेटवर्क सिक्योरिटी का ज्ञान जरूरी है. कमाई ₹6–20 लाख/वर्ष तक हो सकती है.

Picture Credit: AI

क्लाउड कंप्यूटिंग एक्सपर्ट: क्लाउड एक्सपर्ट डेटा को ऑनलाइन सर्वर पर सुरक्षित और सुचारू रूप से मैनेज करते हैं. AWS, Azure स्किल्स ज़रूरी हैं. इनकी इनकम ₹8–22 लाख/वर्ष तक होती है.

Picture Credit: AI

सॉफ्टवेयर डेवलपर / इंजीनियर: सॉफ्टवेयर डेवलपर्स ऐप्स और सॉफ्टवेयर बनाते हैं. Java, Python जैसे लैंग्वेज का ज्ञान जरूरी है. शुरुआती पैकेज ₹6–30 लाख/वर्ष तक जा सकता है.

Picture Credit: AI

डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट: ये एक्सपर्ट ऑनलाइन माध्यम से ब्रांड को प्रमोट करते हैं. SEO, Google Ads और Social Media स्किल्स जरूरी हैं. कमाई ₹3–15 लाख/वर्ष तक हो सकती है.

Picture Credit: AI

ब्लॉकचेन डेवलपर: ब्लॉकचेन डेवलपर्स क्रिप्टोकरेंसी और स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स बनाते हैं. Solidity और Web3 जैसी टेक्नोलॉजी की जरूरत होती है. सैलरी ₹8–30 लाख/वर्ष तक हो सकती है.

Picture Credit: AI

मशीन लर्निंग इंजीनियर: ये प्रोफेशनल्स डेटा से सीखने वाले एल्गोरिद्म बनाते हैं. Python और Deep Learning का नॉलेज जरूरी है. वेतन ₹10–35 लाख/वर्ष तक पहुंच सकता है.

Picture Credit: AI