ताज महल भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा शहर में स्थित है और इसे विश्व की सबसे खूबसूरत, आकर्षक और रोमांटिक इमारतों में गिना जाता है. इसकी शुद्ध सफेद संगमरमर से बनी संरचना हर किसी का मन मोह लेती है.
Picture Credit: AI
ताज महल की सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व को देखने के लिए हर साल भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर से लाखों पर्यटक आगरा आते हैं. यह भारत का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला पर्यटन स्थल है.
Picture Credit: AI
मुग़ल सम्राट शाहजहां ने यह भव्य मकबरा अपनी प्रिय पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया था, जिनकी मृत्यु 1631 में हुई थी. यह प्रेम का प्रतीक बन गया और आज भी इतिहास में सबसे खूबसूरत श्रद्धांजलियों में से एक माना जाता है.
Picture Credit: AI
ताज महल के निर्माण में करीब 20,000 कारीगरों और मज़दूरों ने भाग लिया था, जिनमें पत्थर तराशने वाले, संगतराश, कलाकार और शिल्पकार शामिल थे. इन लोगों ने मिलकर एक अमर कृति को आकार दिया.
Picture Credit: AI
ऐतिहासिक दस्तावेजों के अनुसार, उस समय ताज महल के निर्माण पर लगभग 32 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. यह रकम उस समय के लिहाज से बहुत बड़ी थी और आज के समय में यह हजारों करोड़ रुपये के बराबर मानी जाती है.
Picture Credit: AI
ताज महल का मुख्य ढांचा, जिसमें गुंबद और मुमताज का मकबरा शामिल है, इसे तैयार करने में करीब 15 वर्ष का समय लगा. इसकी संरचना, संतुलन और नक्काशी आज भी वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है.
Picture Credit: AI
ताज महल के चारों कोनों पर बनी मीनारें, इसके साथ बनी मस्जिद, और प्रवेश के लिए बने विशाल दरवाजे को पूरा होने में और 5 साल का समय लगा. पूरे ताज महल को बनने में कुल 22 साल लगे.
Picture Credit: AI