रितेश पांडे भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने गायक हैं, जिन्होंने कई ऐसे गाने दिए हैं जो आज भी सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय हैं और वायरल होते रहते हैं.
हाल ही में रितेश पांडे को प्रशांत किशोर की पार्टी ‘जन सुराज’ ने करगहर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. जन सुराज ने अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें रितेश का नाम शामिल है.
34 साल के रितेश पांडे का जन्म बिहार के सासाराम में हुआ था. वे साल 2021 में डॉक्टर पत्नी वैशाली पांडे से शादी के बंधन में बंधे हैं और उनका एक बेटा भी है.
रितेश पांडे लगभग दस साल से भोजपुरी संगीत जगत में सक्रिय हैं और अपने दमदार गानों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं.
उनके लोकप्रिय गानों में ‘हेलो कौन’, ‘पियवा से पहिले हमार रहलू’, ‘गोरी तोरी चुनरी’ जैसे हिट शामिल हैं, जिन्होंने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में कई रिकॉर्ड बनाए हैं.
रितेश पांडे का गाना *‘पियवा से पहिले हमार रहलू’* आज भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है. यह गाना कुछ साल पहले वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था और तब से लेकर अब तक यह लगातार चर्चा में बना हुआ है.
इस सुपरहिट गाने में रितेश पांडे ने गायिका खुशबू तिवारी के साथ सुर मिलाए हैं. इसके बोल अरुण बिहारी ने लिखे हैं और संगीत आशीष वर्मा ने दिया है. यह गाना अब तक 361 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.