स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 122 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के तहत 63 पद मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट), 34 पद मैनेजर (प्रोडक्ट्स – डिजिटल प्लेटफॉर्म्स), और 25 पद डिप्टी मैनेजर (प्रोडक्ट्स – डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) के लिए उपलब्ध हैं.
मैनेजर पद के लिए मासिक बेसिक वेतन ₹85,920 से ₹1,05,280 तक है, जबकि डिप्टी मैनेजर पद के लिए ₹64,820 से ₹93,960 तक. इसके अलावा उम्मीदवारों को HRA, DA, परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव, मेडिकल सुविधाएं, पीएफ, और लीव ट्रैवल कन्सेशन जैसे अन्य लाभ भी मिलेंगे.
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन, MBA (फाइनेंस), PGDBA, PGDBM, MMS (फाइनेंस), CA, CFA, ICWA, BE/BTech (कंप्यूटर साइंस) या संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री होनी आवश्यक है.
मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) के लिए उम्र 25 से 35 वर्ष, मैनेजर (डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) के लिए 28 से 35 वर्ष, और डिप्टी मैनेजर (डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) के लिए 25 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
जनरल, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹750 देना होगा, जबकि SC/ST/PwD वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क है.
उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “Careers” सेक्शन में “Current Openings” पर क्लिक करें. संबंधित पद के लिंक से पहले रजिस्ट्रेशन करें, फिर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें. आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान के बाद फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.