भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 103 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 17 नवंबर 2025 है.
इस भर्ती अभियान में कुल 103 रिक्तियां भरी जाएंगी. पदों के अनुसार संख्या इस प्रकार है, हेड-1, जोनल हेड-4, रीजनल हेड-7, रिलेशनशिप मैनेजर-19, इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट-46, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर-2 और सेंट्रल रिसर्च टीम-2.
उम्मीदवारों को भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातक, स्नातकोत्तर या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा डिग्री अनिवार्य रूप से होनी चाहिए.
पदों के अनुसार न्यूनतम आयु 25, 28, 30 या 35 साल और अधिकतम आयु 35, 40, 42 या 50 साल तक निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें.
सामान्य, EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को ₹750 का शुल्क देना होगा. SC, ST और PwD उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा.
उम्मीदवारों को SBI की वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाकर “Careers” सेक्शन में “Specialist Cadre Officer Recruitment” लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करना है और फोटो, हस्ताक्षर व अन्य दस्तावेज़ अपलोड करने हैं.
सभी जानकारी भरने और शुल्क भुगतान के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करें. भविष्य में उपयोग के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.