हिंन्दू धर्म में सावन के महीने का बहुत महत्व है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है.
CreditAI
ऐसी मान्यता है कि इस महीने में भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा-पाठ करने से आपकी सारी मनोकामना पूरी होती हैं.
CreditAI
आपको बता दें कि इस साल सावन की शुरूआत 22 जुलाई को हो रही है और इसका समापन 19 अगस्त को हो जाएगा.
CreditAI
ऐसे में आप 16 सोमवार का व्रत भी शुरू कर सकते हैं, जिससे मन चाहे फल या इच्छा की प्राप्ति होती है.
CreditAI
तो आइए जानते हैं क्या है सावन में व्रत रखने के नियम.
CreditAI
सोमवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान करके साफ कपड़े पहनें और फिर अपने घर और मंदिर में पूजा-पाठ करें.
CreditAI
भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा, दूध, दही बहुत पसंद है. आप यह सारी चीजें भगवान शिव को अर्पित करें साथ ही गंगाजल से अभिषेक भी करें.
CreditAI
वहीं इस दौरान माता पार्वती की भी पूजा करने की मान्यता है.
CreditAI
व्रत वाले दिन में सिर्फ फल का सेवन करने की कोशिश करें और शाम में बिना नमक के भोजन करें.
CreditAI