नवोदय विद्यालय में निकली PGT शिक्षकों की भर्ती, 35000 से ज्यादा मिलेगी सैलरी

5 November 2025

Credit: निष्ठा 

अगर आप पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो बुलंदशहर के जवाहर नवोदय विद्यालय बुलकाना में PGT शिक्षक के पदों के लिए भर्ती निकली है.

बता दें कि इस भर्ती के लिए चयन डायरेक्ट इंटरव्यू के आधार पर होगा. इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नहीं दी गई है. उम्मीदवार को सीधे स्कूल जाकर इंटरव्यू देना होगा.

इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को 10 नवंबर को सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे के बीच पंजीकरण कराना होगा.

यह भर्ती सत्र 2025-26 के लिए संविदा के आधार पर होगी. PGT फिजिक्स के पद पर वेतन 35,750 रुपये और TGT पदों पर 34,125 रुपये है.

TGT अंग्रेजी, TGT गणित और PGT फिजिक्स विषयों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 50 साल होनी चाहिए.

TGT पदों के लिए बी.एड की डिग्री जरूरी है. PGT पद के लिए बी.एड के साथ मास्टर डिग्री (PG) भी आवश्यक है.