पंजाब एंड सिंध बैंक ने क्रेडिट और एग्रीकल्चर मैनेजर के 190 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदन 19 सितंबर से शुरू होकर 10 अक्टूबर 2025 तक होंगे.
क्रेडिट मैनेजर के 130 और एग्रीकल्चर मैनेजर के 60 पद हैं, जिनमें विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षण उपलब्ध है.
चयनित उम्मीदवारों को 64,820 से 93,960 रुपये तक मासिक वेतन एवं अन्य भत्ते मिलेंगे.
क्रेडिट मैनेजर के लिए किसी भी विषय में स्नातक डिग्री और एग्रीकल्चर मैनेजर के लिए कृषि या संबंधित क्षेत्र में स्नातक होना जरूरी है.
उम्मीदवार की आयु 23 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए, आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क सामान्य/OBC/EWS के लिए 850 रुपये और SC/ST/PwBD के लिए 100 रुपये है.
आवेदन बैंक की वेबसाइट punjabandsind.bank.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर करना होगा.