पावरग्रिड और CTUIL में 221 इंजीनियर ट्रेनी पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी प्रोसेस 

1 October 2025

Credit: निष्ठा 

भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन आने वाली महारत्न कंपनी POWERGRID और उसकी सहायक कंपनी CTUIL ने इंजीनियर ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां GATE 2025 के स्कोर के आधार पर की जाएंगी.  

इस प्रक्रिया में कुल 221 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 182 पद POWERGRID और 39 पद CTUIL के लिए हैं. ये भर्तियां इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे विषयों के इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए हैं.

इस प्रक्रिया में कुल 221 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 182 पद POWERGRID और 39 पद CTUIL के लिए हैं. ये भर्तियां इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे विषयों के इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए हैं.

इस भर्ती में कुल 221 इंजीनियर ट्रेनी पद हैं. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में POWERGRID के लिए 149 और CTUIL के लिए 31 पद हैं. सिविल इंजीनियरिंग में 33 पद सिर्फ POWERGRID के लिए हैं. कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स में CTUIL के लिए क्रमशः 2 और 6 पद उपलब्ध हैं.

उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में GATE 2025 का वैध स्कोर होना चाहिए. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन 30 सितंबर 2025 से शुरू होकर 16 अक्टूबर 2025 रात 11:59 बजे तक किए जा सकते हैं. उम्मीदवार इस www.powergrid.in वेबसाइट पर जाके आवेदन कर सकते हैं.  

जॉइनिंग के बाद उम्मीदवारों को कम से कम 3 साल तक सेवा देना अनिवार्य होगा. इसके लिए एक सर्विस बॉन्ड भरना होगा, जनरल/OBC/EWS के लिए ₹5,00,000 SC/ST/PwBD के लिए ₹2,50,000 है.

इस भर्ती के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना जरूरी है. कंपनी के मेडिकल नॉर्म्स में कोई छूट नहीं दी जाती, इसलिए उम्मीदवारों को इसकी जानकारी वेबसाइट से पहले ही ले लेनी चाहिए.