पूनम पांडे की हुई सर्वाइकल कैंसर से मौत,जानें इससे कैसे बचें?

2 feb 2024

मॉडल पूनम पांडे की अचानक मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया है.

Credit: पूनम पांडे

इस बात की पुष्टि पूनम के मैनेजर ने करते हुए बताया कि वह सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं.

Credit: पूनम पांडे

सर्वाइकल कैंसर, सर्विक्स में होने वाला गंभीर प्रकार का कैंसर माना जाता है.

Credit:बिंज इमेज

सर्विक्स गर्भाशय का सबसे निचला भाग होता है, जो योनि से जुड़ता है.

Credit:बिंज इमेज

सर्वाइकल कैंसर के अधिकतर मामले ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) के संक्रमण के कारण होते हैं.

Credit:बिंज इमेज

एचपीवी एक आम वायरस है, जो सेक्स के दौरान एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है.

Credit:बिंज इमेज

इससे बचने के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं, जैसे एचपीवी के खिलाफ टीका लगवाएं.

Credit:बिंज इमेज

इसके अलावा, एचपीवी के संक्रमण को वैक्सीनेशन और आधुनिक स्क्रीनिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रोका जा सकता है.

Credit:बिंज इमेज

इसकी वैक्सीन 9 से 26 साल की लड़कियों के लिए उपलब्ध है. साथ ही इससे बचने के लिए धूम्रपान न करने की अपील की जाती है.

Credit:बिंज इमेज

इसकी वैक्सीन 9 से 26 साल की लड़कियों के लिए उपलब्ध है. साथ ही इससे बचने के लिए धूम्रपान न करने की अपील की जाती है.

Credit:बिंज इमेज