काशी विश्वनाथ मंदिर में पुजारियों के ड्रेस में पुलिस! पर क्यों?

11 April 2024

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आए दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है.

Credit: यूपी तक

रिकॉर्ड तोड़ संख्या की वजह से श्रद्धालुओं को आए दिन धक्कम-धुक्की और दुर्व्यवहार तक का सामना करना पढ़ रहा था.

Credit: यूपी तक

लेकिन अब इसका उपाय वाराणसी पुलिस ने निकाल लिया है.

Credit: यूपी तक

अब काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पुजारी के वेश में देने का प्लान भी बन चुका है.

Credit: यूपी तक

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से इसका फैसला इसलिए लिया गया है. क्योंकि विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ बढ़ती ही चली जा रही है.

Credit: यूपी तक

इससे देश और दुनिया के कोने-कोने से आने वाले शिव भक्तों को न केवल धक्कम-धुक्की का सामना करना पड़ रहा था. बल्कि उनके साथ दुर्व्यवहार जैसी शिकायतें भी मिलना शुरू हो गई थीं.

Credit: यूपी तक

इसी बात का संज्ञान लेते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने यह निर्णय लिया कि आम थानों की पुलिसिंग के इतर मंदिर की पुलिसिंग होती है. 

Credit: यूपी तक

ऐसे में विशेष तौर पर पुजारियों के वेश में पुलिसकर्मियों के तैनाती बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में होगी.

Credit: यूपी तक