यूपी में घूमने लायक वो जगहें जिन्हें कम ही लोग जानते हैं.

7 may 2024

उत्तर प्रदेश, अपने समृद्ध इतिहास, विविध संस्कृति और लैंडस्केप के लिए जाना.

credit:UPtourism.gov

यूपी में कई ऐसी जगहें हैं जहां लोग लोग परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए जाते हैं.

ccredit:UPtourism.gov I

हालांकि कुछ ऐसी जगहें भी हैं जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं

credit:UPtourism.gov

ऐसे में आज हम  आपको उन चुनिंदा जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप घूमने का प्लान बना सकते हैं.

credit:UPtourism.gov

चित्रकूट: यह शांत शहर माइथोडोलोजी  में डूबा हुआ है और माना जाता है कि यह वह स्थान है, जहां भगवान राम ने अपने प्रवास के चौदह सालों  में से ग्यारह साल बिताए थे.

credit:UPtourism.gov

सोनभद्र - यह अपने नेचुरल रिसोर्सेज और  हरियाली के लिए जाना जाता है. सोनभद्र लुभावने रेणुकेश्वर महादेव मंदिर और सुंदर विजयगढ़ किले का घर है.

credit:AI

बिठूर- गंगा के तट पर स्थित, बिठूर एक ऐतिहासिक शहर है जिसमें ब्रह्मावर्त घाट, वाल्मिकी आश्रम और सिद्धिफात्री मंदिर जैसे स्थल हैं.

credit:AI

महोबा- यह शहर अपने प्राचीन किला, मंदिर और चंदेल राजवंश के समय की चट्टानों को काटकर बनाई गई मूर्तियों के लिए जाना जाता है.

credit:AI

कुशीनगर- उस स्थान के रूप में प्रसिद्ध जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था, कुशीनगर प्राचीन स्तूपों और मंदिरों से युक्त है.

credit:UPtourism.gov

झांसी किला- यह शहर अपने ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है, बता दें कि झांसी में कई आकर्षणों से ढका है, ऐसे में कम ही लोग इसके बारे में जान पाते हैं.

credit:UPtourism.gov I