DU में एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों  पर निकली भर्ती, 21 अक्टूबर तक करें आवेदन

17 October 2025

Credit: निष्ठा

दिल्ली विश्वविद्यालय ने एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं. यह अवसर उन लोगों के लिए है जो उच्च शिक्षा क्षेत्र में स्थायी पद की तलाश कर रहे हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 56 पद भरे जाएंगे, जिनमें 35 पद एसोसिएट प्रोफेसर और 21 पद प्रोफेसर के लिए निर्धारित किए गए हैं.

इच्छुक उम्मीदवार 21 अक्टूबर, 2025 तक डीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए, साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55% अंक और 8 वर्षों का शिक्षण अनुभव भी अनिवार्य है.

इस पद के लिए भी पीएचडी अनिवार्य है, लेकिन उम्मीदवार के पास कम से कम 10 साल का शिक्षण अनुभव होना चाहिए.

आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार इस प्रकार है. सामान्य वर्ग के लिए ₹2000, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवारों के लिए ₹1500, एससी/एसटी वर्ग के लिए ₹1000 तथा दिव्यांग (PWD) उम्मीदवारों के लिए ₹500 निर्धारित किया गया है.

उम्मीदवारों को सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर Apply Now लिंक पर क्लिक करना होगा, रजिस्ट्रेशन के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और ऑनलाइन फीस भरकर फॉर्म सबमिट करें.

फॉर्म जमा करने से पहले सभी जानकारी ध्यानपूर्वक जांचें और उसका एक प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.