बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल (GD) पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवंबर 2025 निर्धारित है.
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा पास होना जरूरी है. साथ ही, उम्मीदवार को राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
1 अगस्त 2025 को उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. SC, ST और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी और छाती 80 सेमी (फुलाने पर 85 सेमी) होनी चाहिए. महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 157 सेमी निर्धारित है
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक मानक परीक्षण (PST), मेडिकल परीक्षा (DME). चयन के लिए उम्मीदवारों को हर चरण को सफलतापूर्वक पार करना होगा.
चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-3 पे स्केल (₹21,700 से ₹69,100) के अंतर्गत सैलरी मिलेगी. इसके अतिरिक्त, सरकारी भत्तों और सुविधाओं का लाभ भी दिया जाएगा.
सामान्य (GEN) और ओबीसी (OBC) वर्ग के उम्मीदवारों को ₹159 शुल्क देना होगा. SC/ST वर्ग के उम्मीदवार निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार BSF की वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.