15 Aug 2025
कल यानी 16 अगस्त को देशभर में कृष्ण जन्म के पावन अवसर पर धूम मचाई जाएगी.
ऐसी मान्यता है कि जन्माष्टमी के दिन कृष्ण भगवान का जन्म हुआ था. हर कोई पूजा पाठ करके यह दिन खुशी से मनाता है.
ऐसे में आप भी अपने घर में लड्डू गोपाल का झूला लगाकर उसे सजाना चाहते हैं तो पहले जान लें इसे किस दिशा रखना चाहिए.
वास्तु शास्त्र में माना गया है कि इस दिन पूजा- पाठ करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मुराद पूरी करते हैं.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, लड्डू गोपाल का झूला घर की उत्तर-पूर्व दिशा मतलब ईशान कोण और पूर्व दिशा में स्थापित करना चाहिए.
यह भी माना गया है कि उत्तर-पूर्व दिशा या ईशान कोण दिशा देवी- देवताओं की दिशा होती है. साथ ही लड्डू गोपाल की छवि को पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुख करके सजाई जाती है.
अगर झूले की रंग की बात करें तो पीला, सफेद या हल्का नीला रंग सबसे शुभ होता है इसलिए इसी रंग का झूला घर पर लेकर आएं.
आप की इच्छा हो तो आप चांदी का झूला भी बनवा सकते हैं पर ध्यान रखें झूला लोहे या फिर स्टील का ना बनवाएं क्योंकि इनको शस्त्रों में अशुभ माना गया है.