ताजमहल ही नहीं मुगलों ने बनवाई थीं ये 5 और नायाब चीजें, जिन्हें देखने के लिए चाहिए खास नजर

22 may 2024

मुगल राजवंश ने भारत में अपनी अनोखी आर्किटेक्चर की छाप छोड़ी है. मुगलों ने भारत में कई भव्य स्मारक बनाएं हैं, जो सौंदर्य की चमक को दिखाते हैं.

credit: UPTOURISM

ये मुगल स्मारक भारत में एक विरासत की तरह स्थित हैं और हर साल दुनिया भर से लाखों पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.

credit: UPTOURISM

ऐसे में हम आज आपको भारत के कुछ प्रतिष्ठित सबसे बड़े मुगल स्मारकों पर के बारें में बताएंगे.

credit: UPTOURISM

ताजमहल भारत में बनाया गया अब तक का सबसे प्रसिद्ध मुगल स्मारक है. यह दुनिया के सात अजूबों में से एक है, जिसे शाहजहां ने अपनी प्यारी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था.

credit: UPTOURISM

लाल किले का निर्माण 17वीं शताब्दी में शाहजहां द्वारा कराया गया था. यह एक यूनेस्को विश्व हेरिटेज स्थल और एक आर्किटेक्चरल मार्वल है.

credit: DELHI TOURISM

हुमायूं का मकबरा हुमायूं का अंतिम विश्राम स्थल और यूनेस्को विश्व हेरिटेज स्थल है. इसे 16वीं सदी के मध्य में बनाया गया था, जिसमें एक सीमेट्रिकल गार्डन का लेआउट है.

credit: DELHI TOURISM

फतेहपुर सीकरी का निर्माण 16वीं शताब्दी में सम्राट अकबर ने करवाया था. यह यूनेस्को विश्व हेरिटेज स्थल बुलंद दरवाजा (विजय द्वार), जामा मस्जिद और पंच महल जैसी शानदार संरचनाओं का दावा करता है.

credit: UPTOURISM

आगरा में एक और सबसे बड़ा यूनेस्को विश्व हेरिटेज स्थल है, जिसे आगरा का किला किला कहा जाता है. यह लाल बलुआ पत्थर से बना है. इसमें जहांगीर महल, खास महल और मुसम्मन बुर्ज जैसी प्रभावशाली संरचनाएं हैं.

credit: UPTOURISM

17वीं शताब्दी में सम्राट जहांगीर द्वारा निर्मित, शालीमार बाग कश्मीर के श्रीनगर में स्थित एक आश्चर्यजनक मुगल गार्डन है. इस यूनेस्को विश्व हेरिटेज स्थल में सीढ़ीदार लॉन और झरने वाले फव्वारे हैं जो इसे खूबसूरत बनाते हैं.

credit: srinagar.nic.in