उत्तर पूर्व रेलवे (RRC NER) ने साल 2025 के लिए कुल 1,104 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 15 नवंबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भर्ती गोरखपुर, इज्जतनगर, लखनऊ, गोंडा और वाराणसी स्थित रेलवे कार्यशालाओं के लिए की जाएगी. इनमें अलग-अलग ट्रेड और यूनिट्स में अप्रेंटिस के पद उपलब्ध हैं.
गोरखपुर की मैकेनिकल फैक्ट्री में 390 पद, सिग्नल फैक्ट्री में 63 पद, और पुल फैक्ट्री में 35 पद है. इज्जतनगर में कुल 266 पद, लखनऊ में 149 पद, गोंडा में 88 पद, और वाराणसी में 73 पद भरे जाएंगे.
उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक के साथ पास होना जरूरी है. इसके अलावा, संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) प्रमाणपत्र अनिवार्य है.
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष, ओबीसी वर्ग के लिए 15 से 27 वर्ष, एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 15 से 29 वर्ष, और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 15 से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹100 शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से पूरी छूट दी गई है.
चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा, जो उम्मीदवार की 10वीं और ITI में प्राप्त अंकों के औसत से तैयार होगी. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद अंतिम चयन किया जाएगा.