उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज (RRC NCR) ने 1763 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. यह मौका उन युवाओं के लिए है जो तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं.
ऑनलाइन आवेदन 18 सितंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और 17 अक्टूबर 2025 तक चलेंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तारीख का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन करें.
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए, जिसमें कम से कम 50% अंक हों. साथ ही संबंधित ट्रेड में NCVT या SCVT से मान्यता प्राप्त ITI सर्टिफिकेट अनिवार्य है.
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों जैसे SC, ST, OBC और दिव्यांग अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.
महिला, SC/ST, दिव्यांग, और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 तय किया गया है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
पूरा आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. इसके लिए उम्मीदवारों को RRC की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर आवेदन करना होगा.
वेबसाइट पर “RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन करें और जरूरी जानकारियाँ भरें. डॉक्युमेंट्स (फोटो, सिग्नेचर आदि) अपलोड करें. (यदि लागू हो) फीस का भुगतान करें.
आवेदन से पहले भर्ती की अधिसूचना ध्यान से पढ़ें और यह सुनिश्चित करें कि आप सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं. किसी भी गलती से बचने के लिए फॉर्म भरने के दौरान सभी जानकारियों की दोबारा जांच करें.