NIT में नॉन-टीचिंग के कई पदों पर निकली भर्ती, 40,000 तक मिलेगी सैलरी

28 September 2025

Credit: निष्ठा 

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) मणिपुर ने ग्रुप बी और ग्रुप सी कैटेगरी के तहत नॉन-टीचिंग स्टाफ के कुल 27 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.

इन पदों में जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), टेक्निकल असिस्टेंट, सुपरिटेंडेंट, सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, टेक्नीशियन और लैब अटेंडेंट शामिल हैं. सबसे ज्यादा पद टेक्निकल असिस्टेंट के लिए (13) हैं.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2025 तक एनआईटी मणिपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट और असिस्टेंट पदों के लिए कम से कम 12वीं पास होना आवश्यक है, साथ ही कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान भी जरूरी है. सुपरिटेंडेंट के लिए स्नातक डिग्री जरूरी है, जबकि टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए डिप्लोमा या बीएससी, एमएससी, बीई/बीटेक जैसी तकनीकी डिग्रियां मान्य हैं.

पदों के अनुसार उम्र सीमा 27 से 33 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. आयु सीमा और छूट की पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखना आवश्यक है.

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट शामिल हैं, जिसके आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.  

चयनित उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के 7वें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल 1 से 6 तक 40,000 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा.

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है, जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को ₹500 की छूट दी गई है. शुल्क केवल ऑनलाइन जमा किया जा सकता है, और बिना भुगतान आवेदन अमान्य माना जाएगा.