यूपी में मॉनसून की एंट्री की नई तारीख आ गई सामने, जानिए IMD का लेटेस्ट प्रिडिक्शन

20june 2024

यूपी समेत देशभर में चिलचिलाती गर्मी और हीटवेव ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.

Credit:यूपी तक

पर इस बीच राहत की खबर यह है कि दक्षिण-पश्चिम यानी साउथ वेस्ट मॉनसून फिर से सक्रिय रूप से आगे बढ़ने लगा है.

Credit:यूपी तक

साउथ वेस्ट मॉनसून की ही वजह से यूपी में बारिश होती है. हर कोई ये जानना चाहता है कि यूपी में मॉनसून की एंट्री कब होगी.

Credit:यूपी तक

पहले मौसम विभाग ने बताया था कि मॉनसून पूर्वी यूपी में 20 जून के आसपास एंट्री करेगी और बारिश पड़ेगी.

Credit:यूपी तक

पर अब एक नया अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग के मुतबिक साउथ वेस्ट मॉनसून ने विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार के कुछ हिस्सों में बढ़ा है.

Credit:यूपी तक

मॉनसून के लिए हालात अनुकूल हैं और ये अब उत्तरी अरब सागर, गुजरात, महाराष्ट्र, एमपी, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के कुछ गंगीय हिस्सों में बढ़ेगा.

Credit:यूपी तक

मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड, बिहार के बचे हुए हिस्सों और पूर्व यूपी में मॉनसून 3-4 दिन में एंट्री करेगा.

Credit:यूपी तक

यानी इस हिसाब से देखें तो पूर्वी यूपी में मॉनसून 23-24 जून के आसपास एंट्री करेगा और लोगों की बारिश की मुराद पूरी होगी.

Credit:यूपी तक